पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड), 16 अप्रैल 2025:
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा और कोल्हान के घने जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। अभियान के दौरान कुल 7 आईईडी बम बरामद किए गए हैं और नक्सलियों के 11 बंकर व 6 मोर्चे ध्वस्त किए गए हैं। यह कार्रवाई राज्य के कुख्यात नक्सली नेता मिसिर बेसरा की सक्रियता वाले क्षेत्रों में की गई है, जो एक करोड़ रुपए का इनामी है।
सारंडा जंगल में पांच IED बरामद, मिसिर बेसरा के बंकर तबाह
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि सारंडा क्षेत्र के छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूडेरा और आसपास के इलाकों में 4 मार्च से सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान मंगलवार को पांच आईईडी बम बरामद किए गए, जिनमें से एक 15 किलो, दो 10 किलो और दो 5 किलो वजन के थे। सभी बमों को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।
एसपी ने यह भी बताया कि इस इलाके में छिपे नक्सली नेता मिसिर बेसरा का बंकर भी ध्वस्त किया गया, जहां वह आपातकालीन स्थिति में अपने साथियों के साथ रुका करता था। बंकर विशाल और रणनीतिक ढंग से बनाया गया था। इसके अलावा 10 अन्य बंकर और 6 मोर्चे भी नष्ट किए गए।
कोल्हान जंगल में दो और IED बरामद
वहीं, कोल्हान क्षेत्र में टोंटो थाना अंतर्गत वनग्राम लुईया और बकराबेरा इलाके में भी सर्च अभियान चलाया गया, जहां दो चार-चार किलो वजनी आईईडी बरामद हुए। इन बमों को भी मौके पर निष्क्रिय किया गया।
नक्सली गतिविधियों पर करारा प्रहार
एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि यह अभियान नक्सलियों की बड़ी साजिश को विफल करने में सफल रहा है। बरामद आईईडी बमों और बंकरों की संख्या यह दर्शाती है कि नक्सली किसी बड़ी घटना की फिराक में थे, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते विफल कर दिया।