झारखंड में जारी GST घोटाले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आठ ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर 27 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान रांची और जमशेदपुर स्थित कारोबारियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में कैश मिला। रांची में एक कारोबारी के पास से 12 लाख रुपये, जबकि जमशेदपुर से 15 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान ईडी ने तकनीकी साक्ष्य, कंपनियों के बैंक खातों की डिटेल, जीएसटी इनपुट से संबंधित जानकारी और कई अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। एजेंसी का मानना है कि ये दस्तावेज घोटाले के नेटवर्क और मनी ट्रेल को उजागर करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि अब संदिग्ध कारोबारियों को नोटिस भेजकर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। सात और आठ अगस्त को हुई इस संयुक्त कार्रवाई में रांची, जमशेदपुर, सरायकेला, धनबाद, हावड़ा और नवी मुंबई के ठिकानों को शामिल किया गया था। बताया जा रहा है कि सभी कारोबारी पहले से गिरफ्तार एक प्रमुख आरोपी से जुड़े रहे हैं, जिसे इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।
एजेंसी की अगली कार्रवाई:
सोमवार के बाद एजेंसी संदिग्धों से पूछताछ शुरू करेगी, जिसमें फर्जी बिलिंग, टैक्स चोरी और हवाला नेटवर्क से जुड़े पहलुओं पर विशेष फोकस होगा।