पटनाः जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने आज यानी गुरुवार को अपना आमरण अनशन तोड़ दिया है। उन्होंने जूस पीकर और केला खाकर अपना अनशन समाप्त किया है। बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर बीती 2 जनवरी से प्रशांत किशोर अनशन पर थे।
वहीं, अनशन तोड़ने से पहले प्रशांत किशोर ने गंगा नदी में डुबकी लगाई, फिर हवन किया। इसके बाद उन्होंने जूस पीकर और केला खाकर अपना अनशन समाप्त किया। इस दौरान प्रशांत किशोर ने मीडिया के लोगों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। डॉक्टरों का पैनल बना कर जांच हो। अगर हम लोग के मुखिया मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है तो ये हमलोग के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।