पटना, 13 दिसंबर 2024

जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी और विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने जनता की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान पार्टी के विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ भी मौजूद रहे।

“वन नेशन वन इलेक्शन देशहित में है”

अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देशहित में है और जनता दल (यू0) हमेशा से इसका समर्थन करता रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव से सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग होता है और विकास कार्यों में बाधा आती है। साथ ही उन्होंने वन नेशन वन टैरिफ के मुद्दे पर भी जोर देते हुए इसे जनता दल (यू0) का पुराना एजेंडा बताया और कहा कि निकट भविष्य में इस पर भी समाधान निकलेगा।

“लालू ने कांग्रेस को हमेशा कमजोर किया”

चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे कभी भी कांग्रेस के प्रति ईमानदार नहीं रहे। जब भी राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस कमजोर हुई, लालू यादव ने बिहार में उसे और अधिक दबाने का काम किया। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद का एम-वाई समीकरण अब पूरी तरह से दरक चुका है। 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 225 सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

“युवाओं के लिए नए अवसर जल्द”

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही लाइब्रेरियन की बहाली प्रक्रिया शुरू होगी और इसे इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। सुमित कुमार सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा और अवसरों से सशक्त बनाना है। हम चाहते हैं कि प्रदेश के युवा कलम पकड़ें और अपने सपने साकार करें।”

इस कार्यक्रम में न केवल जनता की समस्याओं का समाधान किया गया, बल्कि राज्य के विकास और युवाओं के भविष्य को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता भी साफ नजर आई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version