रोहतास: रोहतास के कोचस से पटना जाने वाले यात्रियों को परिवहन मंत्री शीला मंडल ने बड़ी सौगात दी है। महात्मा गांधी चौक परिसर से पटना जाने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की तरफ से चार बसों का परिचालन शुरू हो गया है। परिवहन मंत्री शीला मंडल ने हरी झंडी दिखाकर निगम की यात्री बसों को रवाना किया….इसके बाद शीला मंडल ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं मंडल ने कहा कि इन बसों के जरिए लोग एक ही दिन में कोचस से पटना आ जा सकते हैं।