संविधान गौरव अभियान के तहत गोष्ठियों का होगा आयोजन : प्रेम रंजन पटेल
स्कूल, कॉलेज सहित शिक्षण संस्थानों में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ विषय पर क्विज, निबंध प्रतियोगिता का होगा आयोजन : प्रेम रंजन पटेल
डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के सम्मान में पंचतीर्थ के निर्माण के साथ-साथ अनेकों प्रेरणात्मक कार्य प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ : प्रेम रंजन पटेल
संविधान गौरव अभियान समिति के संयोजक बने प्रेम रंजन पटेल
पटना, 10 जनवरी। बिहार भाजपा प्रदेश भर में 11 जनवरी से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलाएगी। इसके तहत कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संविधान की 75वीं गौरवशाली यात्रा पर संसद में दिए गए प्रेरणादायी भाषण को आम जनता तक पहुंचाएंगे, बल्कि कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
भाजपा के प्रवक्ता और संविधान गौरव अभियान के संयोजक प्रेम रंजन पटेल ने इसकी घोषणा करते हुए आज यहां कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार बिहार में 11 जनवरी से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत प्रदेश की राजधानी एवं प्रमुख केन्द्रों पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केन्द्र सरकार के मंत्रीगण एवं नेताओं का संबोधन होगा। इसके अलावा सभी जिला केन्द्रों में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ विषय पर क्विज, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यही नहीं भाजयुमो द्वारा अनुसूचित जाति छात्रावासों एवं कॉलेज संपर्क के माध्यम से युवाओं में भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के योगदान और भाजपा की संविधान के प्रति प्रतिबद्धता को प्रचारित किया जाएगा।
विभिन्न जिलों में रैली एवं सभा का आयोजन किया जाएगा तथा 25 जनवरी, 2025 को सभी मंडलों पर पार्टी के कार्यकर्ता आमजन के साथ एकत्रित होकर भारतीय संविधान की प्रस्तावना एवं नीति निर्देशक तत्व को पढ़ेंगे और संक्षिप्त में इस पर चर्चा करेंगे।
इसके अलावा मीडिया एवं सोशल मीडिया में पार्टी के नेताओं के इंटरव्यू विद्वानों के पोडकास्ट ब्लॉग्स भी करना है।
श्री पटेल ने कहा कि इसके लिए प्रदेश से लेकर मंडल स्तर पर समिति का गठन कर लिया गया है। इस अभियान के लिए बनी समिति के संयोजक प्रेम रंजन पटेल को बनाया गया है जबकि समिति में लखेन्द्र पासवान, मनोज शर्मा, प्रमोद चन्दवंशी, मृत्युंजय झा और लाजवंती झा शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने न्याय, समानता और सशक्तिकरण पर आधारित एक आदर्श राष्ट्र की परिकल्पना की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने उनके विचारों को अपनाते हुए सामाजिक और आर्थिक सुधारों की दिशा में अनेक कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के सम्मान में पंचतीर्थ के निर्माण के साथ-साथ अनेकों प्रेरणात्मक कार्य प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ। भाजपा की सरकार ने ही 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की।