बंगाली डीड पर जंमीन म्यूटेशन का काम रांची में धड़ल्ले से होता आ रहा है जिसके कारण कई अफसर सलाखों के पीछे भी जा चुके हैं जिसमें डीसी समेत कई अधिकारीयों को ईडी ने बीते दिनों गिरफ्तार भी किया लेकिन इन सब के बावजूद अब कांके co जयकुमार राम ने कोलकाता से संबंधित जमीनों का दाखिल खारिज शुरू कर दिया है… हालांकी पूर्व अंचल अधिकारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने कोलकाता संबंधित ज़मिनों का दाखिल खारीज अस्वीकृत कर दिया था… साथ ही झारभूमि पोर्टल के डैसबोर्ड पर एनआईसी द्वारा किए संदिग्ध जमाबंदी में आनलाइन छेड़छाड़ से कायम जमाबंदी की सूची सभी हल्का कर्मचारी एवं अंचल निरीक्षक कांके को दिनांक 26.7.2022 को ही मुहैया करवा दिए गये थे ताकी आनलइन छेड़छाड़ कर के खोली गई जमाबंदी से किसी का दाखिल खारीज ना हो सके साथ ही एनआईसी द्वारा इन सभी पेज वॉल्यूम को हटवाया गया था लेकिन अब मौजूदा अंचल अधिकारी जयकुमार राम ये सभी प्रतिबंधित कार्य बेखौफ कर रहे हैं और अब तक लगभग सैकड़ों दाखिल खारीज स्वीकृत कर चुके हैं आपको बता दें कि इनके जमाबंदी खोलने का ये पैटर्न मांडू अंचल में ऐसे ही चल रहा था और अब कांके अंचल में भी ये लगातार जमाबंदी खोल रहे हैं….इसके साथ ही 1977-2024 तक का रसीद भी काटा गया है और ठिक दूसरे दिन ही जमीन की रजिस्ट्री भी हो जाती है..आपको बता दें जयकुमार राम के खिलाफ कई शिकायतें हुई है लेकिन इस अधिकारी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है…..The Mediawala cheap vps server express को संदेह है कि इसमें और भी बड़े अफसर शामिल हैं जिसकी अब तक जांच नहीं की गई है और धड़ल्ले से ये जमीन का फर्जी कारोबार किया जा रहा है….खबर ये भी है कि आम लोग जब अपना काम लेकर co जयकुमार राम के पास जाते हैं तो उनसे एक बड़े रकम की डिमांड की जाती है और ना देने पर किया हुआ कार्य भी उड़ा दिया जाता है आपको बता दें इस अवैध वसूली में जयकुमार राम के कुछ दलाल शामिल हैं और मिलकर ये काम करते हैं जिसमें अभिषेक, संजय मंडल के साथ अन्य लोग शामिल हैं… इसके साथ ही जयकुमार राम समेत उनके परिवार के संपत्ती की जांच होनी चाहिए ये आम (पीड़ित) लोगों की मांग है
- Home
- Political
- Country/State
- Jharkhand
- World
- Debates
- Religion/Culture
- Technology
- Trending
- Defense
- Entertainment
- Literature
- Anchors News
- Video
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.