बोकारो/रांची
पहलगाम आतंकी हमले के बाद लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की तारीफ में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले नौशाद की गिरफ्तारी के बाद अब जांच एजेंसियों की कार्रवाई पूरे जोर पर है। सिर्फ नौशाद ही नहीं, बल्कि उससे जुड़े सोशल मीडिया फॉलोवर्स पर भी नजर रखी जा रही है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), स्पेशल ब्रांच, एटीएस, टेक्निकल सेल और बोकारो पुलिस की संयुक्त टीम अब घर-घर तलाशी अभियान चला रही है।
गहराई से खंगाली जा रही डिजिटल गतिविधियां
नौशाद की डिजिटल गतिविधियों से जुड़े कई सबूत पहले ही इकट्ठा किए जा चुके हैं। अब उसकी ऑनलाइन गतिविधियों से जुड़े फॉलोवर्स की पहचान कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, कुछ संदिग्ध फॉलोवर्स की कनेक्टिविटी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पाई गई है। इन फॉलोअर्स की पृष्ठभूमि खंगालने के लिए अलग-अलग एजेंसियों की टीमें काम कर रही हैं।
सहारनपुर से लेकर देवबंद तक फैला नेटवर्क
नौशाद की धार्मिक शिक्षा झारखंड के विभिन्न मदरसों से लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित देवबंद तक हुई थी। उसके इस कट्टरपंथी नेटवर्क को समझने के लिए एसआईटी अब यूपी के सहारनपुर भी जाएगी। नौशाद ने 2007 से 2012 तक देवबंद स्थित मदरसा दारूल उलूम वक्फ से पढ़ाई की थी और वहीं से मुफ्ती बना था। इसके बाद वह बिहार, बंगाल, यूपी और झारखंड में सक्रिय रहा।
मदरसे, दस्तावेज और आर्थिक गतिविधियों की गहन जांच
एसआईटी अब उन सभी मदरसों की जांच करेगी, जहां नौशाद ने पढ़ाई की थी। इसके अलावा पासपोर्ट, बैंक खाता, आधार और पैन जैसे दस्तावेजों की भी गहनता से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं फंडिंग के जरिए आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा तो नहीं दिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था और इंटेलिजेंस अलर्ट पर बोकारो पुलिस
पहलगाम हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी हाई अलर्ट के तहत बोकारो पुलिस ने इंटरस्टेट बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त कर दी है। रेलवे स्टेशन, राष्ट्रीय राजमार्ग और औद्योगिक क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी बढ़ा दी गई है।
IB और स्पेशल ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई
गुरुवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम डीएसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में बालीडीह थाना पहुंची और वहां की स्थिति का आकलन किया। बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर जिले की टेक्निकल टीम ने 53 संदिग्ध अकाउंट की पहचान की है और इनकी जांच की जा रही है।