प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “…मेरे के जाने के बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया है। ये गलत है जिन लोगों ने भी ये गलती की है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। 

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों का समर्थन कर रहे जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस ने मेरे जाने के बाद छात्रों पर लाठीचार्ज किया है, जो कि गलत है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ये मामला नहीं निपटा तो वे खुद 2 जनवरी से धरने पर बैठेंगे।

प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “…मेरे के जाने के बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया है। ये गलत है जिन लोगों ने भी ये गलती की है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अब आंदोलन नीचे होने वाला नहीं है। पटना में 2-4 पुलिस अफसरों को ‘हीरोइज्म’ करने की आदत हो गई है। आज हम यहां की पुलिस पर FIR करेंगे, कोर्ट में और मानव अधिकार के सामने भी लेकर जाएंगे। अगर ये मामला नहीं निपटा तो 2 जनवरी से मैं खुद धरने पर बैठूंगा।”

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जब आंदोलन शुरू हुआ तब प्रशांत किशोर नहीं गए थे तेजस्वी यादव गए थे तो वही इसका नेतृत्व करते हमें कोई दिक्कत नहीं थी। पप्पू यादव गए थे वे ही नेतृत्व करते। आज मैं आह्वान कर रहा हूं वही नेतृत्व ले लें हम पीछे चलते हैं… तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं कल लाठी चार्ज होने के बाद, छात्र संसद में, या अस्पताल में, या गर्दनीबाग में कभी गए? बच्चों को बचाने के लिए केवल प्रशांत किशोर खड़े थे।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version