रांची/नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में नाराजगी का माहौल है। इस बीच, झारखंड में इस मुद्दे पर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। भाजपा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की प्रेस वार्ता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने आतंकवाद के खिलाफ खुलकर कोई बयान नहीं दिया और केंद्र सरकार को ही निशाने पर रखा।

भाजपा प्रवक्ता ने JMM पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रेस वार्ता में न तो आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई, और न ही मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई गई। उन्होंने कहा कि पार्टी का यह रुख आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर बहुत ही निराशाजनक है।

बोकारो में पकड़े गए संदिग्ध पर चुप्पी पर सवाल

अजय साह ने बोकारो में हाल ही में पकड़े गए एक संदिग्ध युवक का जिक्र करते हुए कहा कि उस मामले में भी JMM की ओर से कोई बयान नहीं आया। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के एक सैन्य अधिकारी के विवादित बयान पर भी झारखंड सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

शहीद मनीष रंजन को श्रद्धांजलि न देने पर भी नाराजगी

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पहलगाम हमले में मारे गए मनीष रंजन के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार के समय राज्य सरकार की ओर से न तो कोई मंत्री मौजूद था और न ही कोई बड़ा अधिकारी। उन्होंने इसे बेहद असंवेदनशील बताया।

JMM पर वोटबैंक की राजनीति का आरोप

भाजपा ने आरोप लगाया कि JMM आतंकवाद के मुद्दे पर साफ रुख नहीं ले रहा क्योंकि वह एक खास वोटबैंक को ध्यान में रखकर राजनीति कर रहा है। अजय साह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए, लेकिन झामुमो बार-बार चुप्पी साध रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version